उपखण्ड अधिकारी डीग व अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
141

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की धौलपुर टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए उपखण्ड कार्यालय डीग के उपखण्ड अधिकारी देवी सिंह व अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (रीडर) मुकेश कुमार को परिवादी से उसकी स्वयं की विवादित जमीन का रिसीवर आदेश कराने की एवज में 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की धौलपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी स्वयं की विवादित जमीन का रिसीवर आदेश कराने की एवज में उपखण्ड कार्यालय डीग का उपखण्ड अधिकारी देवी सिंह व अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (रीडर) मुकेश कुमार एक लाख पचास हज़ार रुपये की रिश्वत मांग रहे है। जिस पर एसीबी ने रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो रिश्वत मांग सत्यापन में रीडर मुकेश कुमार ने परिवादी से एसडीएम व स्वंय के लिये एक लाख पचास हज़ार रूपये रिश्वत राशि की मांग की गई।

इस पर परिवादी के निवेदन करने पर 80 हजार रूपये लेने पर सहमत हुये। जिसपर रिश्वत के 80 हजार रूपये परिवादी ने एसडीएम देवी सिंह के कहने पर रीडर मुकेश कुमार द्वारा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय डीग में प्राप्त करना एवं प्राप्त की गई और 80 हजार रुपये की राशि मुकेश कुमार रीडर के कार्य करने की टेबिल पर रखी हुई बरामद होने पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (रीडर)मुकेश कुमार व उपखण्ड अधिकारी जिला डीग देवी सिंह को मौके पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here