श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव: भव्य लवाजमे व झांकियों के साथ निकली महाराजा अग्रसेन की शाही शोभायात्रा

0
141

जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति के बैनर तले चल रहे श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव- 2025 के तहत सोमवार को महाराजा अग्रसेन की झांकियों के साथ भव्य शाही शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में सजी झांकियों को जहां इकटक लोग निहारते रहे,वहीं राजनैतिक,सामाजिक,व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा व आरती उतारकर शोभायात्रा की अगवानी की। इस शोभायात्रा में शामिल हजारों समाजबंधुओं ने आपसी सौहार्द,परस्पर प्रेम व एकजुटता का परिचय दिया।

उपाध्यक्ष सुनील मित्तल, शोभाया़त्रा मुख्य संयोजक अशोक गर्ग व रमेश डेरेवाला ने बताया कि आज साम को चांदपोल बाजार अग्रवाल सेवा सदन से महाराजा अग्रसेन की शाही शोभायात्रा विधायक कालीचरण सराफ,विधायक बालुमुकुंदाचार्य व श्री अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष सीए ओपी अग्रवाल सहित समाजबंधुओं ने मुख्य रथ की पूजा-अर्चना कर रवाना किया।

इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जयपुर शहर भाजपा के अध्यक्ष अमित गोयल,प्रमुख समाजसेवी सीता राम अग्रवाल व पवन लश्करी के अलावा महोत्सव प्रभारी रमेश नारनौली, मुख्य संयोजक कैलाश मित्तल, श्री अग्रवाल शिक्षा समिति के महासचिव नरेश सिंघल, मुख्य समन्वयक मनीष मंगोड़ीवाला,अतिरिक्त महामंत्री विनोद अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष प्रहलाद राय दादिया वाले, अग्रसेन मैराथन के संयोजक सफारी ग्रुप के पवन गोयल,नारायण चावल वाले,महावीर शाह छीपोली वाले व सुशील अग्रवाल सहित अन्य समाजबंधु मौजूद रहे ।

इसके बाद यह श्री अग्रवाल सेवा सदन से रवाना हुई। शोभायात्रा में समाजबंधु गुलाबी पगड़ी व सफेद कुर्ता-पायजामा व पीली साड़ी धारण किए महिलाएं महाराजा अग्रसेन जयकारे लगाते हुए भजनों की मधुर स्वर लहरियों पर नाचते-गाते हुए चल रही थी। इस दौरान शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन के राजकुमार की सजीव झांकी बग्गियों पर चल रही थी। इसके अलावा शोभायात्रा में अन्य इष्ट देवी देवताओं व सामजिक संदेश देती झांकिया सजाई गई,जो सभी के बीच आकर्षण का केन्द्र रही।

इस दौरान शोभायात्रा की 5 बैंड के अलावा घोड़ा,हाथी व उंट का भव्य लवाजमा भी आकर्षण का केन्द्र रहा।, जिन-जिन मार्गों से यह शोभायात्रा गुजरी,वे सभी मार्ग भक्ति और आस्था के रंग में सराबोर नजर आए। मार्ग में जगह-जगह भव्य आतिशबाजी की गई। यह शोभायात्रा अग्रवाल सेवा सदन से शुरू होगी जो छोटी चौपड़,त्रिपोलिया बाजार,बड़ी चौपड़,जौहरी बाजार,सांगोनरी गेट होते हुए अग्रसेन कटला अग्रवाल काॅलेज आकर समाप्त हुई,जहां पर लक्की कूपन निकाला गया और विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए।

मार्ग में बनाए 30 मंच,की शोभायात्रा की अगवानी

शोभायात्रा के मार्ग में 30 मंच बनाए गए,जहां – जहां पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनधियों में पुष्प वर्षा व महाराजा अग्रसेन के जयकारे लगाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर जौहरी बाजार में मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा,उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने त्रिपालिया बाजार,बड़ी चौपड़ पर सांसद मंजू शर्मा, जौहरी बाजार राजस्थान वित आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी,जयपुर नगर निगम हैरिटेज मेयर कुसुम यादव,श्रीसरस निकुंज के अलबेली शरण जी महाराज,सांगानेर के कमलेश जी महाराज सहित राजनैतिक, सामाजिक, व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने आरती कर शोभायात्रा की अगवानी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here