महाराजा अग्रसेन ने दिया जन कल्याण का संदेश: दीया कुमारी

0
72

जयपुर। सीकर रोड विजयबाड़ी पथ नंबर सात स्थित श्याम मंदिर से मंगलवार शाम को अग्रसेन महाराज की गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आरती कर शोभायात्रा को रवाना किया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन लोकनायक, समाजवाद के अग्रदूत, तपस्वी और महादानी महाराजा थे। उन्होंने सदैव समाजवाद और जनकल्याण का संदेश दिया। उनके जीवन से समाज को बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। अग्रसेन ध्वज के साथ आरंभ हुई शोभायात्रा में करीब 20 आकर्षक झांकियां शामिल थीं।

जिनमें महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्रों का स्वरूप विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। झांकियों में राधा-कृष्ण, दुर्गा माता, लक्ष्मीजी, अग्रसेन महाराज, दादी राणी सती, कमल पर विराजित महालक्ष्मी तथा एक रुपए के दान का संदेश देती झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शोभायात्रा में महादेव-पार्वती, कलश लिए महिलाएं, हाथी, ऊंट, 21 घोड़े, जयपुर के 4 प्रसिद्ध बैंड, स्वचालित झांकियां, रंग-बिरंगी लाइट, आतिशबाजी और ड्रोन से पुष्पवर्षा विशेष आकर्षण रहे।

महिलाएं और पुरुष बैंड की धुनों जय-जय अग्रसेन महाराज, जय-जय अग्रवाल समाज और भजनों पर नाचते-झूमते चल रहे थे। जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा विद्यानगर स्थित पीएस पैराडाइज मैरिज गार्डन पहुंच कर संपन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here