जयपुर। सिंधी समाज ने मंगलवार को असूचंड हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रातः काल से ही श्री झूलेलाल मंदिरों में श्रद्धालु जुटने लगे थे । समाज के तुलसी संगतानी ने बताया कि भगवान झूलेलाल के विग्रह का पंचामृत अभिषेक किया गया। नवीन पोशाक धारण कराई गई। भगवान को पंजिड़े और भजन गाकर रिझाया गया ।सिंधी लोक नृत्य छेज की प्रस्तुति हुई ।जिसमें नवयुवकों ने हाथों में डांडिया लेकर सिंधी ढोल और शहनाई पर धूम मचाई। बहिराणा साहब की सवारी निकाली गई।
भगवान के आगे झोली फैलाकर विशेष पल्लव प्रार्थना हुई ।जिसमें विश्व के मंगल कल्याण की कामना की गई।जवाहर नगर सेक्टर 5 स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में पूज्य संत मोनू राम जी महाराज ने ज्योति प्रज्ज्वलित की ।पार्षद महेश कलवानी अध्यक्ष मनोहर राजानी और जवाहर नगर सेंट्रल एसोसिएशन के रतन ऐलानी ने संत मोनूराम को पखर पहना कर आशीर्वाद लिया । राजा पार्क सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में विशेष आयोजन हुआ। अध्यक्ष शंकर आसनानी ने बताया कि साईं मुकेश साध ने धर्म ध्वजा फहराई और कहा कि असूचंड एकता का संदेश देता है ।शहर की समाज की सभी संस्थाओं को एक होकर समाज हित के कार्य करने चाहिए ।
उन्होंने कहा कि समाज का कोई भी बालक या बालिका धन के अभाव में अशिक्षित नहीं रहे।हमने समाज से ही लिया है और समाज को लौटाने का भाव होना चाहिए । प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को एक बालक की शिक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। शिक्षित होने पर ही बालक देश, धर्म और समाज की सेवा कर पाएगा ।पूज्य सिंधी पंचायत हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर के अध्यक्ष हरीश असरानी ने बताया कि सेक्टर 5 झूलेलाल मंदिर में ज्योति प्रज्ज्वलित हुई। भंडारे का आयोजन भी किया गया ।रात में शुक्ल पक्ष की द्वितीया के चंद्रमा के दर्शन किए और समाज बंधुओ ने असूचंड की एक दूसरे को बधाई दी।