आयुर्वेद दिवस:भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना कर किया हवन

0
135

जयपुर। आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय जयपुर में भगवान धन्वंतरि की पूजा एवं हवन किया गया। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया की हर साल 23 सितंबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। इस साल “आयुर्वेद जन-जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिए” की थीम पर मनाया जा रहा है। देश में आयुर्वेद दिवस पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम गोवा में आयोजित किया गया है।

10वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के सभी विभागों द्वारा आयुर्वेद के माध्यम से आमजन के बेहतर स्वास्थ्य और जन जागरूकता के लिये जयपुर और ग्रामीण इलाकों में निःशुल्क शिविर लगाने के साथ आयुर्वेद जागरूकता रैली निकाली गई है।

आयुर्वेद दिवस पर संस्थान में आयोजित पूजा में कुलपति प्रो संजीव शर्मा, प्रो. पी हेमंता, संयुक्त निदेशक जे.पी. शर्मा, उपनिदेशक चंद्रशेखर शर्मा, चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. अनुपम श्रीवास्तव के साथ सभी चिकित्सकों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here