जयपुर। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री, पशुपालन, डेयरी एवं गोपालन जोराराम कुमावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलगुरु, रुवास (जोबनेर) जयपुर प्रोफेसर त्रिभुवन शर्मा, कुलसचिव सावन कुमार चायल, निदेशक विस्तार शिक्षा प्रोफेसर जी.एस. गौतम, नोडल ऑफिसर, वेबसाइट डॉ. बरखा गुप्ता एवं ओ.एस.डी. मंत्री सी.एल. कुमावत उपस्थित रहे।




















