श्री अमरापुर स्थान सहित अनेक स्थानों पर श्रद्धा भक्ति से मनाया गया असूचंड महापर्व

0
44

जयपुर। सिंधी समाज के आराध्यदेव भगवान श्री झूलेलाल जी का असूचंड महापर्व (एकता दिवस) श्री अमरापुर स्थान सहित विभिन्न झूले लाल मंदिरों पर श्रद्धा भाव से मनाया गया। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रातः साढ़े 6 बजे वरुण अवतार भगवान झूलेलाल की ज्योति प्रज्वलित कर विशेष प्रसादी तेरी छोले का भोग लगा गया ।

जिसके पश्चात उनकी आरती की गई। सायंकाल के समय पूज्य संत मोनूराम महाराज एवं संत मंडल के सानिध्य में जवाहर नगर सेक्टर 5 स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर , अग्रवाल फार्म मानसरोवर स्थित शीश महल भगवान झूलेलाल मंदिर में ज्योति प्रज्वलित कर विश्व शांति के लिए पल्लव प्रार्थना की गई । संत मोनूराम महाराज ने बताया कि ईस्टदेव भगवान श्री झूलेलाल ने सिंधी समाज के लोगों को आज के दिन ही एकता दिवस के रूप में आसूचंड पर्व मनाया जाता है।

अग्रवाल फार्म में स्थित शीश महल झूलेलाल मंदिर में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उप महापौर पुनीत कर्णावत ने भगवान झूलेलाल एवं संतो के चरणों में नमन करते हुए सिंधी समाज के लोगों के कार्यों ओर सहयोग को नमन किया ।

सदगुरु टेऊँराम चौथ पर्व 27 को

सदगुरु टेऊँराम चौथ महोत्सव चौथ पर्व (सदगुरु टेऊँराम मासिक जन्म दिवस) शनिवार 27 सितम्बर को श्री अमरापुर स्थान पर भक्ति भाव से मनाया जाएगा। जिसमें ब्रह्म दर्शनी का पाठ एवं 56 भोग का आचार्य श्री को थाल अर्पित किया जाएगा। मंदिर में पुष्पों का श्रृंगार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here