एसकेआईटी के दो प्रोफेसर विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों में हुए शामिल

0
39

जयपुर । स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसकेआईटी) के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. पंकज दाधीच और असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंका शर्मा को अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और नीदरलैंड्स की एल्सेवियर बीवी द्वारा तैयार की गई सूची में विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल किया गया है। इन्हें यह सम्मान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इमेज प्रोसेसिंग के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए दिया गया है।

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में उनके कार्यों ने उन्हें यह प्रतिष्ठित पहचान दिलाई है। संस्था के डायरेक्टर जयपाल मील ने फैकल्टीज की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की एक ही संस्था से दो फैकल्टीज का विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में स्थान पाना संस्था के लिए बहुत गर्व की बात है। मील ने कहा कि कॉलेज प्रोफेसर्स के इस तरह के अचीवमेंट से निश्चित रूप से स्टूडेंट्स को भी मोटिवेशन मिलता है एवं वे भी बेहतर करने का प्रयास करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here