जयपुर। टोंक रोड निवासी मीनाक्षी फतेहपुरिया ने अपने हुनर को पहचान दिलाते हुए डी-गिफ्टिंग बाय मीनाक्षी नाम से हैंपर्स का व्यवसाय शुरू किया है। त्योहारों और विशेष अवसरों के लिए उनके द्वारा तैयार किए गए उपहार हैंपर्स लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।
सिर्फ उद्यमिता ही नहीं, मीनाक्षी जी अपनी कला को भी निखार रही हैं।
अभिव्यक्ति डांडिया के अवसर पर उन्होंने अपना लहंगा स्वयं अपनी कला से डिजाइन और तैयार किया। उनके इस कदम ने यह साबित कर दिया कि वे हर क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता और मौलिकता को अभिव्यक्त करना जानती हैं।
त्यौहारों की उमंग में जहां डी-गिफ्टिंग के सुंदर हैंपर्स लोगों को खुशी बांट रहे हैं, वहीं मीनाक्षी का आत्मनिर्भर और रचनात्मक व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणा बन रहा है।