जयपुर। जवाहर कला केंद्र में सदाबहार अभिनेता देव आनंद के जन्मदिन पर देव फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल में म्यूजिकल क्विज़ शो व डांस परफॉर्मेंस होंगी। शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे रंगायन सभागार में देव साहब के फिल्मी सफर और जीवन से जुड़ी सुनहरी यादें ताजा होंगी। पूर्व आईएएस महेन्द्र सुराणा के निर्देशन में हो रहे फेस्टिवल की थीम महिला सशक्तिकरण रखी गयी है।