जयपुर। वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर सोमवार से 12 दिवसीय हेल्दी हार्ट शिविर का आयोजन किया जाएगा। लालकोठी स्थित एसआरके ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल की ओर से सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रघुराज स्वामी के निर्देशन में यह 12 दिवसीय शिविर चलेगा। इस दौरान हार्ट को हेल्दी रखने के टिप्स के साथ ही विभिन्न हार्ट सम्बन्धी जांचे एवं परामर्श निःशुल्क दिया जाएगा। शिविर प्रतिदिन सुबह 11 से दिन में 3 बजे तक चलेगी।
इसमें सीबीसी इको, बीएमआई, कोलेस्ट्रॉल, ईसीजी, लिपिड प्रोफाइल आदि जांचे उपलब्ध रहेंगी। शिविर में चिकित्सक संतुलित आहार एवं नियमित दिनचर्या से स्वस्थ जीवन के टिप्स देंगे। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि सामाजिक सरोकारों को लेकर हॉस्पिटल सदैव सक्रिय रहती है, यही वजह है कि हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए इस तरह के मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।