उत्साह और ऊर्जा से लबरेज़ आगाज़ : गृह रक्षा विभाग की राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारंभ

0
60

जयपुर। गृह रक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का सोमवार जयपुर के रेल्वे क्रिकेट मैदान गणपति नगर में शानदार शुभारम्भ हुआ। विभाग की महानिदेशक एवं महासमादेष्टा मालिनी अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रातः 9 बजे आसमान में गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता की आधिकारिक शुरुआत की।

शुभारंभ समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पी रामजी, पुलिस महानिरीक्षक संदीप सिंह चौहान तथा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उप महासमादेष्टा विजय सिंह भाम्भू, निदेशक केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिजेन्द्र सिंह, उप महा समादेष्टा बादोराव मीणा, कमांडेंट विकास लांबा और सुमन ढाका उपस्थित रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में गृह रक्षा अधिकारी, कार्मिक और स्वयंसेवक भी मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

उद्घाटन के तुरंत बाद भरतपुर संभाग और अजमेर संभाग के बीच पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें अजमेर संभाग की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। सोमवार को प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 04 मैच खेले गए। इनमें से 02 मैच रेल्वे क्रिकेट मैदान, गणपति नगर में, जबकि अन्य 02 मैच विनायक मैदान, बिंदायका, जयपुर में आयोजित हुए, जिसने खेल प्रेमियों को पूरे दिन रोमांच से जोड़े रखा।

प्रतियोगिता अब नॉकआउट चरणों की ओर बढ़ेगी। सेमीफाइनल मैच दिनांक 16 अक्टूबर को और फाइनल मुकाबला 17 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here