जयपुर। राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में विश्व वंदनीय, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2552 वां निर्वाणोत्सव मंगलवार 21 अक्टूबर को भट्टारकजी की नसियां में भक्ति भाव से मनाया जाएगा। इस मौके पर पहली बार दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी की अखण्ड ज्योति की जोत से भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया जाएगा।
आयोजन के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन शनिवार को भट्टारक जी की नसिया में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल ने किया। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, महामंत्री मनीष बैद, कार्यक्रम मुख्य संयोजक भारत भूषण जैन, संयोजक पदम चन्द बिलाला, सुधीर गंगवाल, धीरज पाटनी, नीतू जैन, वर्षा अजमेरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राजस्थान जैन सभा जयपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि महोत्सव में समाज श्रेष्ठी नन्द किशोर प्रमोद सुनील पहाड़ियाँ मुख्य निर्वाण लाडू अर्पण कर्ता होगा तथा जिला न्यायाधीश राजेश जैन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगे। महोत्सव की अध्यक्षता आई ए एस निशान्त जैन करेंगे। सुरुचि – हरमिंदर,सुकृति – विवेक, सुरभि – हेमन्त गोधा दीप प्रज्जवलन करेगें। समाजश्रेष्ठी अशोक – शकुन्तला, अंकित चांदवाड एवं आर ए एस देवेन्द्र जैन गौरवमयी अतिथि होगें। राजेश – अनिता जैन, डॉ. विवेक जैन, सीए वीरेन्द्र जैन विशिष्ट अतिथि होगें।
सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि प्रातः सवा 8 बजे से होने वाले इस सामूहिक आयोजन में भगवान महावीर की संगीतमय पूजा अर्चना के बाद प्रातः सवा 9 बजे मंत्रोच्चार के साथ मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। महाआरती के बाद प्रातः 10 बजे समापन होगा। तत्पश्चात समाज बन्धुओं के लिए सामूहिक वात्सल्य सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन में पहली बार दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी की अखण्ड ज्योति की जोत से भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया जाएगा। महोत्सव में महावीर नाम के 24 श्रावकों को पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर समारोह में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को गमले में एक पेड़ भेंट किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।