जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरेलू सिलेंडर चोरी करने वाले दो बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से चोरी के चार सिलेंडर भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरेलू सिलेंडर चोरी करने वाले मनीष सैनी और संजय गडिया लुहार को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित मुरलीपुरा इलाके के रहने वाले है। जिनके पास से चुराए गए चार घरेलू सिलेण्डर भी बरामद किए गए है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने के आदि है और नशा पूर्ति के लिए दिन में रेकी करते है और फिर मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। चुराए गए सामानों को बेच कर मिले पैसों को मौज-मस्ती और अपने शोक में खर्च करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















