जयपुर। सदर थाना इलाके में शनिवार देर रात चलती कार में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद अफरा-तफरी माहौल बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पाया। कार चालक ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई। कार में आग लगने के बाद यातायात जाम हो गया। पुलिस ने टैफिक डायवर्ड कर यातायात सुचारु किया।
सदर थानाधिकारी देवेंद्र प्रताप ने बताया कि शनिवार देर रात राजपुताना शेरटन होटल से खासाकोठी की ओर जाते समय अचानक से एक कार में आग लग गई। कार से धुंआ निकलता देख कार चालक ने सूझबुझ दिखाते हुए सड़क किनारे कार को रोका और कूद कर अपनी जान बचाई।
जिसके कुछ ही देर बाद आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। जिसके बाद पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ड करना पड़ा। बताया जा रहा है कि आग लगने से कार पूरी तरह कबाड़ में बदल गई। पुलिस प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि डीजल पाइप लीक होने पर गर्म इंजन के कॉन्टैक्ट में आने से आग लग गई ।