जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में एक विवाहिता को चार दिन तक बंधंक बना कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी हवा सिंह ने बताया कि पीड़ित विवाहिता का आरोप है कि रिश्तेदार होने के कारण आरोपी का घर पर आना जाना था और मोबाइल पर उससे बात होती रहती थी। 2 अक्टूबर को आरोपी ने मिलने का झांसा देकर उसे बुलाया और नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर उसे बंधंक बना लिया।
बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ चार दिन तक दुष्कर्म किया। 5 अक्टूबर को आरोपी के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी और उनके साथ थाने पहुंच दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
पिता की डाट से नाराज नाबालिग घर छोड़ हुआ फरार
कोतवाली थाना इलाके में एक 11 वर्षीय नाबालिग बालक पिता की डाट से नाराज होकर घर छोड़ फरार हो गया। काफी तलाश के बाद जब बालक नहीं मिला तो पीड़ित पिता ने थाने पहुंच पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरु कर दी।
एसआई नरेंद्र सिंह ने बताया किशनपोल बाजार निवासी पीड़ित पिता ने मामला दर्ज कराया है की उसका 11 वर्षीय नाबालिग बालक 5वीं कक्षा में पढ़ता है। 16 अक्टूबर सुबह करीब साढ़े 7 बजे 20 रुपए लेकर दुकान पर सामान लेने के लिए गया था। जिसके बाद उसने दुकान से बीस रुपए का उधार सामान लिया और बीस रुपए के पटाखे खरीद लाया। दुकानदार से उधारी की जानकारी मिलने के बाद पिता ने उसे डाट कर कमरे में बंद कर दिया।
कुछ देर बाद पिता ने बच्चे से समझाईश का प्रयास किया तो वो धक्का देकर भाग गया। जिसके बाद पिता ने अपने बच्चे की काफी तलाश की और मामले की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि करीब पांच महीने पहले भी नाबालिग घर से फरार हो गया था । जिसके बाद पुलिस ने सुभाष चौक इलाके से उसे दस्तायाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।