कन्डेरे समाज ने दी सभी को दीपावली की शुभकामनाएं

0
35
Kandere community wishes everyone a Happy Diwali
Kandere community wishes everyone a Happy Diwali

जयपुर। दीपावली के शुभ अवसर पर कन्डेरे समाज समिति भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चंद कन्डेरा ने सभी समाज बंधुओं महिलाओं युवाओं बुजुर्गों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी उन्होंने अपने संबोधन में कहा की दीयों का यह महापर्व दीपावली सभी समाज बंधुओं के जीवन में खुशियां एवं उमंग लेकर के आए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कि समाज की उन्नति एवं प्रगति ही मेरा सपना है।

कन्डेरे समाज समिति राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष महावीर सिंह कन्डेरा ने इस अवसर पर कहा कि इस वर्ष दीपावली का त्योहार बहुत ही खुशियां एवं हर्षोल्लास लेकर के आया है पूरे समाज एवं पूरे भारत में हर्ष की लहर व्याप्त है हर व्यक्ति इस समय बहुत ही उमंग से दीपावली मना रहा है मैं चाहता हूं कि हर समाज बंधु के जीवन में ऐसी दीपावली बार-बार आए,/कन्डेरे समाज समिति महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी ने कहा कि दीपावली का यह त्योहार महिलाओं के आत्मसम्मान का प्रतीक है दिवाली के त्योहार से महिलाओं में एक विशेष जागृति पैदा होती है जो हर पुरुष के जीवन को एवं पूरे परिवार को सँवार देती है और पूरे परिवार की खुशियों में चार चांद लगा देती है।

दीपावली 2025 के शुभ अवसर पर कन्डेरा समाज युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कन्डेरा ने कहा कि इस वर्ष की दिवाली इतनी उमंग एवं उल्लास का वातावरण है कि युवाओं में एक अलग ही जोश बना हुआ है हर तरफ खुशी एवं आनंद का माहौल युवाओं में देखा जा रहा है उन्होंने सभी युवाओं महिला पुरुषों के इस दिवाली पर उज्जवल भविष्य धन धान्य से परिपूर्ण एवं घर में खुशियों का माहौल रहे ऐसी उन्होंने कामना की है कन्डेरे समाज समिति राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष महावीर सिंह कन्डेरा ने प्रिंट मीडिया का बराबर सहयोग मिलने पर सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here