जयपुर। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति की पांच दिवसीय दीपोत्सव के तहत रुप चौदस पर श्री हनुमान जी महाराज का तेल से अभिषेक कर उन्हे सिंदूर का चौला अर्पण किया। जिसके पश्चाम उन्हे चांदी की पोशाक धारण कराई गई। रात्रि 12 बजे महाआरती के पश्चात बाबा की महाआरती की गई। मध्य रात्रि को श्री हनुमान जी महाराज को बाजरे का चूरमा और छप्पग भोग व्यंजनों का भोग लगाया गया।
समिति के महामंत्री बृजमोहन ने बताया कि सबसे पहले बाबा का जल अभिषेक किया गया। जिसके पश्चात चमेली के तेल से उन्हे सिंदूर का चौला अर्पण कर मध्य रात्रि छप्पन भोग अर्पित किए गए। उन्होने बताया कि बताया कि सोमवार को बाजरे का चूरमा श्रद्धालुओं को प्रसादी के रुप में वितरण किया जाएगा।
20 अक्टूबर को मिट्टी के 5100 के दीयों से पूरे मंदिर की सजावट की जाएगी। 21 अक्टूबर को स्नेह मिलन कार्यक्रम होगा। 22 अक्टूबर को शाम 7 बजे गोवर्धन जी की पूजा की जाएगी।