वैष्णो देवी मंदिर में आज गोवर्धन पूजा (अन्नकूट) महोत्सव

0
140

जयपुर। वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर से संचालित वैष्णो देवी मंदिर में बुधवार को गोवर्धन पूजा (अन्नकूट) महोत्सव मनाया जाएगा। सचिव राजकुमार भाटिया अनुसार सायंकाल 5 बजे महाआरती के पश्चात 5:30 बजे से अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

मंदिर समिति के उप सचिव योगेश खुराना ने बताया की प्रसादी के लिए 1200 से 1400 किलो मिक्स सब्जी, ढाई सौ किलो बासमती चावल 250 किलो छाछ की कढ़ी बनाई जाएगी।

समिति के अध्यक्ष राज भाटिया उपाध्यक्ष कमल आसुदानी, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा, चन्द्र भाटिया,रोहित पाराशर, गोपाल पोपली, श्याम जी, नरेंद्र भाटिया, राजकुमार भाटिया विकास भाटिया, सुधीर दीवान, नितिन भाटिया सदस्य एवं कार्यकर्ता प्रसादी बनवाई से लेकर वितरण में सेवा करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here