जयपुर। दीपावली की काली अमावस्या की शाम सरबोजनिन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में बंगाली समाज ने खंडेलवाल भवन,मालवीय नगर में काली पूजा का आयोजन किया, जिसमें बंगाली समाज के साथ साथ सभी समाज के लोगों ने शिरकत की।
काली माता की मिट्टी से बनी मूर्ति में पहले मंत्रों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की गई उसके पश्चात विधिवत पूजा कर 108 दीपकों से आरती की गई , इस पूजा में विशेष रूप से लाल गुड़हल के पुष्प द्वारा पूजा अर्चना की गई। उसके पश्चात सभी को प्रसादी वितरित की गई और अंत में दर्पण विसर्जन किया गया।




















