शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में लगी भीषण आग, दुकान छत नीचे गिरी

0
146

जयपुर। कोतवाली थाना इलाके में शुक्रवार देर रात अचानक से शॉर्ट सर्किट से एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग लग गई। जिसके बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विस्फोट की आशंका के चलते आसपास के घरों को खाली करवा स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पुलिस के अथक प्रयासों ने दमकल विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए भीषण आग पर काबू पाया।

सब इस्पेंक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना इलाके में स्थित उदयसिंह की हवेली एक इलेक्ट्रोनिक्स की दूकान में शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत चौगान स्टेडियम से दमकल विभाग से गाड़ियां बुलाई गई। लेकिन आग के कारण दुकान की छत तेज आवाज के साथ भरभराकर नीचे पड़ी । जिसे दूकान के अंदर सिलेण्डर रखे होने की आंशका जताते हुए आसपास के लोगों को घरों से बाहर निकला कर उन्हे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

आग पर काबू पाने के बाद भी ली दुकान की तलाशी

पुलिस ने जांबाज सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने आग बुझने के बाद दुकान के अंदर पहुंच कर उसकी अच्छे से जांच की । लेकिन दुकान में कोई सिलेंडर नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है की जिस दुकान में आग लगी ,उसी लाइन में फैंसी स्टोर सहित अन्य ओर भी दुकाने मौजूद थी। लेकिन पुलिस ओर दमकल विभाग की संयुक्त कार्रवाई ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here