कैफे एंड रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर मारी रेड

0
147
A raid was conducted on a hookah bar operating under the guise of a cafe and restaurant.
A raid was conducted on a hookah bar operating under the guise of a cafe and restaurant.

जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में पुलिस ने कैफे एडं रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए नौ युवाओं के चालान काटे और कैफे संचालक को अरेस्ट कर भारी मात्रा में हुक्का,पाइप, फ्लवेर डिब्बे बरामद किये गए है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि शनिवार को इलाके में चल रहे अवैध हुक्का बार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें पुलिस की विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर अशोक नगर थाना इलाके में संचालित ब्लू जयपुर कैफे एण्ड रेस्टोरेंट अशोक मार्ग, स्कीम पर छापामार संचालक आशीष यादव (25)निवासी गोपालपुरा अजीतगढ सवाई माधोपुर जिला सीकर हाल ब्लू जयपुर कैफे एण्ड रेस्टोंरेट अशोक मार्ग ,सी स्कीम निवासी को अवैध रूप से 9 लोगों को हुक्का पिलाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बार में मिले नौ लोगों पर 18 सौ रुपए का जुर्माना लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here