जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैस सिलेंडर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चोरी के सौलह सिलेण्डर भी बरामद किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित गैस सिलेंडर चोरी उन्हें सड़क पर रखकर खुलेआम सस्ते दामों पर बेच रहा था। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की है। आरोपी के खिलाफ जयपुर शहर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैस सिलेंडर चोरी करने वाले युवराज शर्मा (30) निवासी महेश नगर हाल झालाना डूंगरी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उससे चोरी के 16 गैस सिलेंडर भी बरामद किए।आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी, लूट के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।


















