जयपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की सार्धशती (150वीं जयंती) के उपलक्ष्य में भारत-भारती संस्था द्वारा एक भव्य राष्ट्रीय एकात्मता शोभा यात्रा का आयोजन आगामी 31 अक्टूबर, शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे से अल्बर्ट हॉल जयपुर से किया जा रहा है। यह शोभायात्रा राष्ट्र की अखंडता, एकता और विविधता में निहित शक्ति का प्रतीक होगी।
संस्था ने जयपुर वासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं और लौह पुरुष सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि दें। संस्था के संरक्षक अशोक मित्तल, अध्यक्ष डॉ. कैलाश मोंढे, उपाध्यक्ष कुमारस्वामी और सचिव राजेश पंडिता आयोजन की तैयारियों में पूर्ण निष्ठा से जुटे हुए हैं ताकि यह आयोजन जयपुर में राष्ट्रीय एकता और जन जागरण का ऐतिहासिक पर्व बन सके।
आयोजन समिति के सदस्य राजेश पंडिता ने बताया कि शोभायात्रा में देश के लगभग 500 वर्षों के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति की झलक प्रस्तुत की जाएगी। झांकियों में सरदार पटेल द्वारा एकीकृत कश्मीर, महाराणा प्रताप का शौर्य, चित्तौड़ दुर्ग का गौरव, रानी लक्ष्मीबाई की वीरता, अहिल्याबाई होल्कर की कूटनीति और छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक जैसे दृश्य देखने को मिलेंगे। यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट-गाड़ियां, नगाड़े और शहनाई वादन के साथ देशभक्ति धुनें वातावरण को गुंजायमान करेंगी।
सबसे आगे मोती डूंगरी गणेश जी और जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी की झांकी होगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के रामलला, कन्याकुमारी के विवेकानंद स्मारक, पंजाब के स्वर्ण मंदिर, बंगाल की मां काली की पूजा में लीन रामकृष्ण परमहंस व स्वामी विवेकानंद तथा गुजरात के सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराते सरदार पटेल के दृश्य भी शामिल होंगे।
जयपुर में पहली बार देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ जैसी भव्यता देखने को मिलेगी। यात्रा में पूर्व सैनिक दल सरदार पटेल की 21 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की झांकी के साथ मार्च पास्ट करेंगे। प्रत्येक राज्य की झांकी में वहां के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों और एकता में योगदान देने वाले महापुरुषों के कटआउट और नाम प्रदर्शित किए जाएंगे।
जयपुर में निवासरत 25 से अधिक राज्यों के अधिकारी, कर्मचारी, पेशेवर और उद्यमी अपने परिवारजनों सहित पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेंगे। झांकियों की प्रतिमाएँ भारतीय शिल्पकला स्टूडियो के कलाकार महावीर भारती की देखरेख में तैयार की जा रही हैं, जिनमें कटआउट और लाइव प्रस्तुतियाँ भी होंगी जो भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक विविधता को जीवंत रूप में प्रदर्शित करेंगी।
भारत-भारती संस्था ने घोषणा की है कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती से प्रारंभ होकर समूचे भारत में राष्ट्रीय एकात्मता अभियान चलाया जाएगा। इस श्रृंखला की शुरुआत जयपुर से होगी और इसके बाद देश के 150 शहरों में ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो विभाजनकारी प्रवृत्तियों को पराजित कर राष्ट्र की एकता और अखंडता के संदेश को सशक्त रूप से आगे बढ़ाएँगे।




















