फिर रंगों की दुनिया में लौटेगी “रंगीला”, 28 नवंबर को बड़े पर्दे पर 4के में दिखेगा जादू

0
126
“Rangeela” will return to the world of colors again
“Rangeela” will return to the world of colors again

मुंबई । 90 के दशक की यादों में रंग भरने आ रही है राम गोपाल वर्मा की क्लासिक फिल्म ‘रंगीला’। आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ स्टारर यह सदाबहार रोमांटिक म्यूज़िकल 28 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ होगी — इस बार अल्ट्रा मीडिया के “अल्ट्रा रिवाइंड” इनिशिएटिव के तहत 4K रिस्टोर्ड वर्ज़न में। बेहतरीन विज़ुअल क्वालिटी और इमर्सिव साउंड के साथ दर्शक दोबारा महसूस कर सकेंगे उस दौर का जादू, जब ए.आर. रहमान का संगीत और सपनों की चमक ने बॉलीवुड को नया रूप दिया था।

निर्देशक राम गोपाल वर्मा के मुताबिक, “रंगीला ने साबित किया कि बड़े सपने देखने वाले आम लोग भी कहानी के नायक बन सकते हैं।” अल्ट्रा मीडिया का यह कदम भारतीय सिनेमा की क्लासिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here