नेचर फॉर एवर के एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर प्रोडक्ट ‘बायोसेलिक्स’ ने बटोरी सराहना

0
99
Nature Forever's antioxidant-rich product 'Biocelix' garners praise
Nature Forever's antioxidant-rich product 'Biocelix' garners praise

जयपुर। राजधानी जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित नारीत्व फाइव फेस्ट के अवसर पर नेचर फॉर एवर कंपनी के अत्याधुनिक एंटीऑक्सीडेंट उत्पाद ‘बायोसेलिक्स’ को आगंतुकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर भ‍ीम सिंह ने उपस्थित मेहमानों को कंपनी के निदेशक अजय पाल सिंह की ओर से उतारे गए बायोसेलिक्स के लाभों और इसके प्राकृतिक तत्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में काजल सैनी, प्रिया मिश्रा, रवि भगवानानी और रश्मि जी सहित पूरी टीम मौजूद रही।

इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता जयपुर मॉम्स की संस्थापक रचना कौशिक जी ने की। जिनके नेतृत्व में यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा। वहीं कार्यक्रम की शोभा उस समय और बढ़ गई जब सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से मंच की शोभा बढ़ाई।

‘नारीत्व फाइव फेस्ट’ महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और सौंदर्य के क्षेत्र में प्रेरणा देने वाला आयोजन साबित हुआ, जिसमें नेचर फॉर एवर के बायोसेलिक्स ने अपने त्वचा से जुड़े स्वास्थ्य लाभ और सौंदर्य के संगम का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here