जयपुर। अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में 31 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित होने वाले वृहत सम्मान समारोह में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के यशस्वी अध्यक्ष एडवोकेट सुधांशु कासलीवाल को “प्रमुख अतिथि” के रूप में आमंत्रित किया गया है ।साथ ही मंच द्वारा कासलीवाल को उनके समाज एवं धार्मिक पर्यटन क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के दृष्टिगत “लौह पुरुष एकता एवार्ड” से भी सम्मानित किया जाएगा।मंच की कार्य योजना को विश्व के पच्चीस राष्ट्रों का नैतिक समर्थन प्राप्त है ।
इस कार्यक्रम में ही सम्मानित होने वाले धर्म जागृति संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने समाज श्रेष्ठी कासलीवाल को आयोजन के प्रमुख अतिथि बनाए जाने पर हार्दिक बधाईयाँ दी है । प्रशासनिक समन्वयक भारत भूषण अजमेरा के अनुसार यह समारोह संयुक्त राष्ट्र संघ स्थापना दिवस समापन महोत्सव एवं लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती 31 अक्टूबर को रोटरी क्लब सभागार जयपुर में आयोजित किया जाएगा।




















