जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करने वाले फरार मुख्य आरोपित को झालावाड़ से गिरफ्तार किया गया है जो पिछले तीन माह से फरार चल रहा था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि कार की किस्त चुकाने के लिए रुपयों की आवश्यकता होने के कारण अवैध स्मैक के कारोबार में लिप्त हुआ था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि शिप्रा पथ थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करने वाले फरार मुख्य आरोपित रमेश चन्द तंवर निवासी घाटोली जिला झालावाड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपित से पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।



