जयपुर। हाल ही में दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में आयोजित एक टूर्नामेंट में दीपक चौधरी ने महाराष्ट्र पैंथर से खेलते हुए हरफनमौला प्रदर्शन किया। लीग दौर में दीपक चौधरी ने ना सिर्फ अपने गगनचुंबी छक्कों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया बल्कि पार्ट टाइम गेंदबाज के रूप भी अपनी प्रतिभा से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। महाराष्ट्र पैंथर की ओनर एवं अभिनेत्री मोनिका बेदी ने बताया कि दीपक को हमने ऑक्शन में चयन किया और वे हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे।
टूर्नामेंट खत्म होने के बाद दीपक ने बताया कि यहां खेल कर मुझे एक नया अनुभव मिला साथ ही भी मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है । मैं आगे अपने गेम को और इंप्रूव कर के अपने परिवार अपने गांव बाज्या का मोजा टोंक का नाम रोशन करुंगा ।



