जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार मुख्यालय एवं जोन की टीम की ओर से गुरुवार को सवाई मानसिंह अस्पताल के सामने एवं अन्य मुख्य मार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई।
इसके साथ ही आकस्मिक वर्षा हो जाने के कारण उत्पन्न मच्छरों से फैलने वाली मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भी फॉगिंग अभियान चलाकर फोगिंग करवाई गई तथा सतर्कता शाखा द्वारा प्लास्टिक जब्ती एवं अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्रवाई की गई। जिसके तहत 20 हजार रुपये कैरिंग चार्ज वसूला गया तथा 06 केन्टर सामान जब्त किया गया। साथ ही कचरा न फैलाने के लिए दुकानदारों व आस-पास के व्यापारियों की समझाइश की गई।
टीम द्वारा सभी दुकानदारों को डस्टबिन रखने, उनका नियमित उपयोग करने तथा डस्टबिन का कचरा सड़क पर नहीं डालकर सीधे हूपर में डालने की समझाइश की गई एवं सख्त चेतावनी भी दी गई कि यदि भविष्य में इस प्रकार का उल्लंघन किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत निगम मुख्यालय एवं जोन की टीमों द्वारा एस.एम.एस. अस्पताल, बांगड़ अस्पताल, ट्रॉमा हॉस्पिटल, धन्वंतरि हॉस्पिटल तथा एस.एम.एस. हॉस्पिटल के बाहर चारों ओर और नारायण सिंह सर्किल से ट्रामा हॉस्पिटल, धन्वंतरी हॉस्पिटल के सामने वाली रोड, रामनिवास बाग के गेट से त्रिमूर्ति सर्किल तक संपूर्ण जे.एल.एन. मार्ग, त्रिमूर्ति सर्किल से नारायण सिंह सर्किल तक व्यापक स्तर पर फॉगिंग एंटी-लार्वा एक्टिविटी व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का कार्य सघन स्तर पर किया गया। साथ ही जोन उपायुक्त एवं संबंधित अधिकारियों ने खड़े होकर सफाई कार्य करवाया तथा अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गई।



