क्लब हब 40 पर पुलिस ने मारा छापा, क्लब मैनेजर गिरफ्तार

0
158

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इलाके में संचालित क्लब हब 40 पर छापेमारी की कार्रवाई की है। जहां क्लब की आड में अवैध रूप से हुक्का परोसा जा रहा था। पुलिस टीम ने बड़ी संख्या में हुक्के सीज कर क्लब मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज उसे गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 18 लोगों का काटा कोटपा एक्ट में चालान भी किया गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस को
मुखबिर से सूचना मिली थी कि मालवीय नगर स्थित गौरव टावर में क्लब हब 40 की आड में हुक्का बार चल रहा है। इस पर एक पुलिस टीम मौके पर जाकर सूचना की तस्दीक करवाई गई। क्लब को चेक किया तो क्लब के अन्दर एक शक्स सोफे पर बैठे लड़को के सामने रखी टेबल पर खान पान के साथ तम्बाकू युक्त पलेवर चिलम में डालकर हुक्का पिला रहा था।

जिस पर शख्स अनिल कुमार महावर (मैनेजर क्लब हब 40 ) से इस प्रकार व्यावसायिक परिसर में तम्बाकू युक्त फ्लेवर पिलाने का लाइसेंस के बारे में पूछा तो कोई लाइसेंस होना नहीं बताया। जिस पर क्लब में मिले कुल 20 हुक्का, 20 पाईप, 20 चिलम एवं शेष पलेवर जब्त किए गए है। साथ ही मैनेजर अनिल कुमार महावर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही हुक्का पी रहे 18 व्यक्तियों की कोटपा एक्ट में 200-200 रुपये का चालान भी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here