जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की सतर्कता शाखा द्वारा मंगलवार को शहर के प्रमुख बाजारों में व्यापक अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व उपायुक्त (सतर्कता) पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने किया।
कार्रवाई के तहत जौहरी बाजार, बापू बाजार, किशनपोल बाज़ार, चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार और सोडाला में फुटपाथों तथा सड़क किनारे किए गए अस्थाई कब्जों को हटाया गया। टीम ने अभियान के दौरान 65 स्थानों से अतिक्रमण हटाया, 12 ट्रक सामान जब्त किया, और मौके पर ही 16 हजार का चालान जारी किया।
उपायुक्त (सतर्कता) पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शहर की सौंदर्य एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगम लगातार अभियान चला रहा है। बाजार क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। संबंधित क्षेत्रीय प्रभारी और निरीक्षकों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।
नगर निगम हैरिटेज द्वारा यह कार्रवाई आमजन की सुविधा और साफ-सुथरे व व्यवस्थित बाजारों के उद्देश्य से की जा रही है। निगम प्रशासन ने व्यापारियों और ठेले वालों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही व्यवसाय करें और सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न करें।




















