जयपुर। सनातन परंपरा के आचार्य ,महापुरुष ,गो संत एवं गौ सेवकों के तत्वावधान 12 नवंबर बुधवार दोपहर 2 बजे वैशाली नगर में स्थित राठौड़ नगर में गो सम्मान आह्वान अभियान विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में समस्त गोभक्त,संत और समाजसेवी शामिल होगे इस संगोष्ठी से भारत भूमि पर हो रहीं गो हत्या की पूर्ण समाप्ति के इस पवित्र अभियान को गति मिलेगी।
यह संगोष्ठी ना कोई संस्था, ना कोई नाम कोई नहीं होगा बदन, के संदेश के साथ समाज में गोमाता के संरक्षण व गोहत्या पूर्णतः समाप्त करने के पावन उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इस संगोष्ठी में ऐसे गोप्रेमी, संत, ब्रह्मचारी एवं गृहस्थ महापुरुषों को आमंत्रित किया गया है, जो आगामी 6 माह तक प्रचारक और एक वर्ष तक कार्यकर्ता के रूप में गोमाता की सेवा एवं संरक्षण के इस अभियान से जुड़ना चाहते हैं। कार्यक्रम की प्रधान संरक्षण आधशक्ति मां सुरभि गौ माता हैं तथा अध्यक्षता नीलमणि वृषभ के सानिध्य में की जाएगी।




















