हस्ताक्षर अभियान: एकत्रित नागरिकों के हस्ताक्षर विधिवत् 12 नवम्बर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जाएगा को सौंपा

0
40

जयपुर । भाजपा शासन में देश में लोकतंत्र के साथ किए जा रहे खिलवाड़ के खिलाफ देशभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है जिसके तहत् प्रदेशभर में इस अभियान के तहत् एकत्रित नागरिकों के हस्ताक्षर विधिवत् अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को प्रेषित किए जाएंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान सम्पन्न होने पर 12 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जैन तोतूका भवन नारायण सिंह सर्किल जयपुर पर ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित होगा।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुए भीषण चुनावी घोटाले का पर्दाफाश किया और सभी के समक्ष यह उजागर किया कि भाजपा ने किस प्रकार हरियाणा सरकार और केन्द्र की सत्ता पर काबिज रहने के लिए छल और बेईमानी का सहारा लिया है।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के लोकतंत्र तथा नागरिकों के मताधिकार पर व्यापक प्रहार किया है। जिसके विरूद्ध देशभर में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान चला और राजस्थान प्रदेश में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में चले वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत् भाजपा के इस कृत्य के विरूद्ध जनमत प्राप्त करने के लिए लाखों नागरिकों के हस्ताक्षर कांग्रेस के अभियान के समर्थन में एकत्रित किए गए है। जिन्हें विधिवत् एवं समारोहपूर्वक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सौंपा जाएगा।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत् 12 नवम्बर को जैन तोतूका भवन, नारायण सिंह सर्किल, जयपुर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी। जिसमें विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी तथा सभी विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त समन्वयक शामिल रहेंगे।

इस अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश में प्रारम्भ किए गए एसआईआर अभियान पर चर्चा की जाकर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सभा में प्रदान किए जाएंगे। समारोह में ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here