खरीदारी करने आए ग्राहक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

0
63

जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खरीदारी करने आए ग्राहक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर ले जाने के दौरान मंगलवार सुबह दोनों बदमाशों का जुलूस निकाला। जिससे इलाके में चर्चा का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी सांगानेर) विनोद शर्मा ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खरीदारी करने आए ग्राहक पर चाकू से जानलेवा हमले के मामले में आरोपी अरमान (21)निवासी हाथरस (उत्तर प्रदेश) हाल वैष्णव नगर मालपुरा गेट और आशिब (32) निवासी हाथरस(उत्तर प्रदेश) हाल डिग्गी मालपुरा गेट को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए थे और जयपुर से भागने की फिराक में थे। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबिश देकर धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।

थानाधिकारी उदयभान यादव ने बताया कि हिण्डौन सिटी जिला करौली हाल गणेश नगर सांगानेर निवासी पप्पू महावर पर चाकू से हमला हुआ था। जो शनिवार शाम को जनाना हॉस्पिटल जा रहा था। इस दौरान वह डिग्गी मालपुरा रोड पर 11 नंबर मिनी बस स्टैंड के पास ठेले से केले खरीदने रुका। जहां मोल-भाव करने पर आरोपित दुकानदारों से कहासुनी के दौरान चाकू निकालकर पप्पू पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू के वार से दाहिने हाथ-गले के पास और सीने के पास चोट आई। लहूलुहान हालत में देखकर दोनों आरोपी दुकानदार फरार हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here