भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर जिले में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन

0
129

जयपुर । जनजाति गौरव वर्ष के अन्तर्गत बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में बड़ी संख्या में रोगियों ने स्वास्थ्य-लाभ लिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि बुधवार को ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में बड़ी संख्या में रोगियों ने स्वास्थ्य-लाभ लिया। जिसमें शिविरों में सामान्य रोग, बाल स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, पोषण, क्षय रोग, हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं अन्य गैर-संचारी रोगों की जांच की गई।

साथ ही आवश्यक दवाइयां निःशुल्क वितरित की गईं। वहीं शिविर में आने वाले रोगियों को निःशुल्क जांच एवं उपचार किया गया तथा 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी रोगियों की एनसीडी स्क्रीनिंग व काउंसलिंग की गई। टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जागरूकता एवं संभावित लक्षण वाले रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में गर्भवती महिलाओं का एनसी चेकअप, व शिशु टीकाकरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here