जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट ने बुधवार देर रात एक आदेश जारी कर 10 पुलिस निरीक्षकों का तबादले कर दिए। तबादले आदेशों के अनुसार विशेष तौर पर साइबर क्राइम को लेकर फोक्स करना लग रहा है।
पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल के आदेशानुसार- जारी लिस्ट में विशेष तौर पर 4 इंस्पेक्टरों को विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाना जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात किया गया है। पुलिस निरीक्षक प्रेम कुमार शर्मा, रामधन मीणा, सुषमा कुमारी और जितेन्द्र कुमार को विशेष अपराध एवं साइबर थाने में लगाया गया है।
वहीं, इंस्पेक्टर महेश चंद शर्मा, सुनील कुमार, सज्जन सिंह और रतन सिंह को पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) में तैनात किया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर हेमंत जनागल को स्टाफ ऑफिसर विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन्स) और कविता को अपराध शाखा आयुक्तालय जयपुर में तैनात किया गया है।




















