जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ डोडा-चुरा तस्करी मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को अजमेर से गिरफ्तार किया गया है। जो पुलिस से बचने के लिए दक्षिण भारत में फरारी काट रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ डोडा-चुरा तस्करी मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश जगदीश सिंह रावत उर्फ बिंदास निवासी भिनाय जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित ट्रक चालक होने के कारण एक जगह स्थिर नहीं रहता था और राजस्थान, हरियाणा, अन्धप्रदेश ,कर्नाटक, तमिलनाडु आदि स्थानों पर फरारी काटता रहता था।
साथ ही पुलिस ने बचने के लिए मोबाइल फोन भी प्रयुक्त नहीं करता था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम की ओर से पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित अपने गांव भिनाया जिला अजमेर आया हुआ है। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा है। पुलिस आरोपित से मादक पदार्थ के नेटवर्क के सबंध में पूछताछ कर रही है।




















