एसओजी ने किया पचास हजार रुपए का इनामी बदमाश को गिरफ्तार

0
219
SOG arrested a criminal carrying a reward of Rs 50,000.
SOG arrested a criminal carrying a reward of Rs 50,000.

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी)ने कार्रवाई करते हुए क्रूड ऑयल चोरी के मामले में करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे पचास हजार रुपए के इनामी बदमाश बैंगलोर से गिरफ्तार किया है। एसओजी ने पूर्व में मास्टर माइंड समेत सात बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ( एडीजी एसओजी)) विशाल बंसल ने बताया कि क्रूड ऑयल चोरी में आरोपित आकाश जैन (28)निवासी बैंगलोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित फरवरी -2024 में क्रूड ऑयल चोरी के मामले में करीब डेढ़ साल से अधिक समय से फरार चल रहा था और वो बैंगलोर में ही रहकर व्यापार कर रहा था। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने शातिर बदमाश आकाश जैन पर पचास हजार रुपए इनाम भी घोषित कर रखा था।

विशाल बंसल ने बताया कि फरवरी -2024 में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंधक शेर सिंह चौहान ने मामला दर्ज कराया था कि बर ब्यावर स्थित आईओसीएल की भूमिगत पाइप लाइन मुदड़ा पानीपत का प्रेशर कम होने पर चैक किया गया। बर ब्यावर में एचपीसीएल के पेट्रोल पम्प परिसर में सुरंग बनाकर क्रूड ऑयल चोरी करनी की वारदात का पता चला। मामला दर्ज होने के बाद एसओजी ने मास्टर माइंड संदीप गुप्ता, सोहन लाल विश्नोई, निशांत कर्णिक, मयुर जाधव, भगवान सिंह उर्फ भग्गी रावत, भूपेंद्र रावत उर्फ राजू, प्रभुदयाल उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

बंसल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संदीप गुप्ता के खिलाफ पूर्व पेट्रोलियम पदार्थ की पाइल लाइनों से तेल चोरी करने के कई मामले विचाराधीन है। आरोपी के खिलाफ गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में करीब तीन दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है।

एसओजी की छानबीन में सामने आया है कि आकाश जैन ने क्रूड ऑयल चोरी के सरगना संदीप गुप्ता, निशांत कार्णिक, सोहनराम उर्फ सोहनलाल विश्नोई व अन्य आरोपियों के साथ मिलकर प्लानिंग की।

प्लान के तहत पेट्रोल पंप मालिक को झांसे में लेकर उसके बर स्थित पेट्रोल पंप किराए से संचालन के लिए लिया। पेट्रोल पंप के पीछे खाली जगह में चेंबर बनाकर उसमें सुरंग बनाकर पेट्रोल पंप के पीछे से गुजर रही आईओसीएल की पाइप लाइन में वाल्व लगाकर क्रूड ऑयल चोरी कर टैंकरों के द्वारा बेचने की वारदात को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here