गुमशुदा विवाहित को तीन साल की बच्ची के साथ पुलिस ने किया दस्तयाब

0
215

जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने गत 4 नवंबर को तीन साल की बच्ची के साथ लापता हुई विवाहिता को दस्तयाब कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन साल की बच्ची और विवाहिता को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि गत 4 नवंबर को परिवादिया बीना देवी (60) पत्नी चौथमल,विजयपुरा,नारायणपुर ,अलवर निवासी ने बताया गुमशुदगी दर्ज कराई थी की। उसकी बेटी ज्योति (21)]पत्नी महेंद्र झुझुनूं निवासी को सिंधी कैंप से पिलानी जाने वाली बस में बिठाया था। जिसके साथ उसकी तीन साल की बच्ची भी थी। जिसके बाद वो गांव नहीं पहुंची और उसका मोबाइल फोन भी लगातार बंद आ रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी सहायता व टीम के कथक प्रयास से ज्योति और उसकी तीन साल की बच्ची को पुरोवाल अरायन ,गुरदासपुरा ,पंजाब से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here