विद्युत विभाग का लाईन मैन अपने दलाल साथी सहित रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
246

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भिवाड़ी टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय कनिष्ठ अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम मुबारिकपुर तहसील राजगढ़ जिला अलवर के लाइनमैन द्वितीय दिनेश कुमार और प्राइवेट व्यक्ति राजकुमार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की भिवाड़ी टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पिताजी के नाम करीब 3 वर्ष पूर्व श्री फेस कृषि कनेक्शन की पत्रावली सहायक अभियंता जेवीवीएनएल रामगढ जिला अलवर में लगाई थी। जिसका डिमांड नोटिस करीब 10 माह पूर्व उक्त कार्यालय द्वारा जारी किया गया तो उसके द्वारा डिमांड नोटिस राशि जमा करवाई गई।

इस कनेक्शन के पेटे ट्रांसफार्मर की इण्डेन कटवा कर ट्रांसफार्मर देने की एवज में लाइनमैन द्वितीय दिनेश कुमार दिनेश कुमार और लाइन मैन वीरेन्द्र सिंह की ओर से छह हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है।

शिकायत मिलने पर एसीबी ने गोपनीय सत्यापन करवाया गया। एसीबी अीम भिवाडी के उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए लाईन मैन द्वितीय दिनेश कुमार और दलाल राजकुमार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here