रिसर्च एंड पब्लिकेशन एथिक्स” विषय पर एफडीपी संपन्न

0
55
FDP on “Research and Publication Ethics” concluded
FDP on “Research and Publication Ethics” concluded

जयपुर। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित “रिसर्च एंड पब्लिकेशन एथिक्स” विषय पर एक सप्ताह की एफ.डी.पी. का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

इस एफ़.डी.पी का उद्देश्य संस्थान में शोध संस्कृति को और मजबूत करना, शोध प्रकाशनों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता बढ़ाना तथा शैक्षणिक कार्यों में नैतिक मानकों के पालन को सुनिश्चित करना था। प्रतिभागियों को विशेषज्ञों द्वारा संचालित सत्रों में शोध निष्पक्षता, साहित्यिक चोरी की पहचान और रोकथाम, जिम्मेदार लेखन, प्रकाशन नैतिकता, डेटा प्रबंधन, शोध उपकरणों के उपयोग, जर्नल इंडेक्सिंग सिस्टम तथा वैश्विक प्रकाशन मानकों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. पंकज दाधीच के समन्वयन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की संपूर्ण प्रक्रिया में आईटी विभागाध्यक्ष डॉ. विपिन जैन ने जानकारी दी। समापन सत्र में डॉ. मेहुल महर्षि ने औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा सभी विषय विशेषज्ञों, अतिथियों, प्रतिभागियों और आर एंड डी प्रकोष्ठ के सदस्यों का इस एफ़.डी.पी को ज्ञानवर्धक और प्रभावी बनाने में योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here