जयपुर। ज्योति नगर थाना इलाके में थाने से महज 7 सौ मीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार थार ने मंगलवार देर रात आंतक मचाया। तेज रफ्तार थार ने दो बाइक और एक स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई,वहीं उसकी बुआ गंभीर रुप से घायल हो गई। हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व घायल महिला को सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने थार जब्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी है।
एक्सीडेंट थाना साउथ थानाधिकारी अंजू कुमारी ने बताया कि नटराज नगर टोंक रोड निवासी पारस व्यास 23 पुत्र मुकेश व्यास मंगलवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे अपनी बुआ नंदिनी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी से अपने विधानसभा होते हुए अपने घर जा रहा रहा था। इसी दौरान ज्योति नगर थाने से महज 7 सौ मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार थार ने पहले तो एक बाइक को टक्कर मारी उसके बाद स्कूटी से आ भीड़ा।
इस हादसे में स्कूटी सवार पारस और उसकी बुआ सड़क पर गिर गए। हादसे में पारस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ,वहीं उसकी बुआ के पैर में गंभीर चोट आई। तेज रफ्तार थार चालक मौके पर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है।
खो -नागोरियान निवासी प्रिया चौधरी के नाम रजिस्ट्रर्ड है थार
पुलिस छानबीन मे सामने आया है कि जिस थार से एक्सीडेंट हुआ है वो खो नागोरियान निवासी प्रिया चौधरी के नाम से रजिस्टर्ड है और प्रिया चौधरी क्रिकेट अकादमी चलती है। कुछ समय पहले उनके पति की मृत्यु हो चुकी है। प्रिया चौधरी की इकलौती बेटी भव्या चौधरी स्टूडेंट है और वो ही इस थार को चलाती है। हादसे के समय थार कौन चला रहा था। इसी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।




















