कलेक्ट्रेट में बम की सूचना के बाद मची अफरा-तफरी

0
154

जयपुर। बनीपार्क थाना इलाके में स्थित कलेक्ट्रेट में ई -मेल के जरिए बम मिलने की सूचना से हड़कम्प मच गया और कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ,एटीएस, बम डिस्पोजल टीम, सिविल डिफेंस और दमकल की टीमें ने मोर्चा संभाला और तुरंत कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवा कर चप्पे-चप्पे की तलाशी लेते हुए सघन तलाशी अभियान चलाया।

करीब दो घंटे चली इस कार्रवाई में टीम को किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद टीम ने राहत की सांस ली। पुलिस अधिकारियों ने यह ई-मेल फर्जी बताया। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी ने कलेक्ट्रेट की मेल आईडी पर आए फर्जी मैसेज की आईडी के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here