जयपुर। टोंक जिले के मालपुरा थाना इलाके में बुधवार को प्रेमिका के साथ अपना जन्मदिन मनाने होटल में आए दोस्त ने कहासुनी के बाद उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद के पेट में चाकू मार फिर जहर भी खा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रूम खुलवाया तो युवती बेड पर खून से लथपथ पड़ी थी। युवक फर्श पर बदहवास हालत में पड़ा था।
जहां पुलिस ने युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस जाचं में सामने आया कि परिजनों ने मृतक युवती की शादी समाज के युवक के साथ तय कर दी थी। अगले साल फरवरी में शादी होने वाली थी। अंदेशा है कि इससे नाराज होकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
मालपुरा डीएसपी आशीष प्रजापत ने बताया कि डिग्गी कस्बे के रहने वाले मुकेश चौधरी (27) और ज्योति साहू (26) दोनों की मौत हो गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों में प्रेम प्रसंग था। पुलिस जानकारी में सामने आया कि प्रेमी दोस्त मुकेश चौधरी का जन्मदिन था। बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए दोनों ने अपनी आईडी देकर दोपहर को मालपुरा में दूदू रोड स्थित गोकुल होटल में कमरा किराए पर लिया था।
उनका कमरा होटल की दूसरी मंजिल पर था, जहां दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उसके बाद मुकेश ने चाकू से युवती के गले, कंधे और सीने पर 3-4 वार कर हत्या कर दी और खुद ने भी हाथ और पेट पर चाकू से एक-दो कट लगाए। लेकिन संभवत: वह दर्द के चलते चाकू से खुद पर तेज वार नहीं कर पाया। इसके बाद उसने जहर खा लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक मुकेश को हॉस्पिटल लेकर गए। वहां से मुकेश को जयपुर रेफर किया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।




















