हथियार के दम पर हुई कार लूट मामले में पंजाब गैंग के आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

0
163
Punjab gang accused arrested in armed car robbery case
Punjab gang accused arrested in armed car robbery case

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार के दम पर हुई कार लूट मामले में पंजाब गैंग के आरोपी को पंजाब से बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि लूटी हुई कार व पालतू डॉग को पूर्व में पुलिस ने कब्जे में लिया था और गैंग की एक महिला साथी की पूर्व में गिरफ्तार हो चुकी है। फिलहाल बापर्दा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 नवम्बर को हथियार के दम पर हुई कार लूट मामले में पंजाब गैंग के आरोपी कोमल प्रीत सिंह उर्फ कोमल निवासी बरहान जिला फिरोजपुर( पंजाब) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गैंग की एक महिला साथी की पूर्व में गिरफ्तार कर उसके पास से लूटी हुई कार व पालतू डॉग जब्त किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here