धूमधाम से मनाया छोटे रसिक माधुरी शरण महाराज का जयंती महोत्सव

0
112
The birth anniversary of Chhote Rasik Madhuri Sharan Maharaj was celebrated with great pomp.
The birth anniversary of Chhote Rasik Madhuri Sharan Maharaj was celebrated with great pomp.

जयपुर। सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित श्री शुक संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री सरस निकुंज में छोटे दादा गुरुदेव रसिक माधुरी शरण महाराज का 127वां जयंती महोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। श्री सरस निकुंज के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में श्री शुक संप्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य और संरक्षण में प्रात:कालीन श्रृंगार सेवा के साथ ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी जू सरकार का वेदोक्त मंत्रों से अभिषेक किया गया। मध्याह्न आरती के बाद बारह से शाम पांच बजे तक बधाई गायन, उछाल के साथ भक्तिमय नृत्य हुआ।

वैष्णवजनों ने सरस सदन रस रंग बधाई …, लियो रसिक गुरु अवतार…, सब सहचरी हिल मिल गाओ री बधाई…जैसे बधाइयां गाकर माहौल को सरस बना दिया। अलबेली माधुरी शरण महाराज ने फल, कपड़े, टॉफी, बिस्कुट सहित अन्य सामग्री की जमकर उछाल की। संध्या आरती के बाद रात्रि जागरण में विशेष पदावलियों का सामूहिक रूप से गायन किया गया।

इस मौके पर श्री सरस निकुंज परिसर को उत्सवी महल की तरह सजाया गया। ऋतु पुष्पों और हरित बांदरवाल लगाई गई। प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि छह से ग्यारह नवंबर तक बधाई महोत्सव प्रतिदिन शाम सात से रात्रि नौ बजे तक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here