जयपुर। आमेर थाना इलाके में एक कलयुगी 17 वर्षीय पड़ोसी ने ट्यूशन जा रहीं नाबालिग छात्रा को बहला -फुसला कर अपने साथ ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़ित छात्रा जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी।
जानकारी मिलने के बाद गुस्साए परिजन पीड़िता को थाने लेकर पहुंच और आरोपी पड़ोसी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने नाबालिग छात्रा के बयानों के आधार पर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया थाना इलाके में रहने वाले पीड़ित परिवार ने मामला दर्ज कराया है कि गुरुवार 11 दिसम्बर को 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले 17 वर्षीय युवक ने उसे बुलाया और कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया साथ ही ये बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
डरी-सहमी नाबालिग छात्रा अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने भाई को दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद गुस्सए परिजन पीड़िता को थाने लेकर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।




















