निजी कॉलेज में छात्रों से रैगिंग, विरोध करने पर मारपीट कर चाकू से किया जानलेवा हमला

0
51

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में एक प्राईवेट कॉलेज में छात्रों के साथ रैगिंग करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

एएसआई मानसिंह ने बताया कि सांगानेर निवासी रामसहाय चौधरी ने मामला दर्ज कराया है कि उसका बेटा प्राईवेट कॉलेज में बीए- एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। पीड़ित का आरोप है कि कॉलेज के सीनियर छात्र विजयपाल सिंह, शिवम और उनके 10-12 अन्य साथी सुनील की लगातार रैगिंग कर रहे थे।रोज-रोज की रैगिंग से परेशान होकर सुनील ने इसका विरोध किया तो 12 दिसम्बर की शाम करीब 5 बजे कॉलेज की छुट्टी होने पर बाहर आते ही सीनियर छात्रों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

मारपीट के दौरान शिवम ने चाकू निकाला और सुनील की आंख पर वार कर दिया। जिससे वो जख्मी हो गया। आंखे से खून बहता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here