पंच मुखी हनुमान मंदिर में मनाया मिजमानी महोत्सव

0
93
Religious rituals were performed in various Hanuman temples of Chhoti Kashi
Religious rituals were performed in various Hanuman temples of Chhoti Kashi

जयपुर। समाज श्री सीताराम जी समिति की ओर से सोमवार को दिल्ली बाइपास रोड के आटोमोबाइल नगर स्थित श्री पंच मुखी हनुमान मंदिर में मिजमानी महोत्सव बड़े उल्लास और धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के महंत विजय शंकर शर्मा ने भक्तिभाव से भगवान राम जी और सीता जी का दूध, दही, पंचामृत से विधि-विधान पूर्वक अभिषेक किया। अभिषेक के बाद उन्हें सुंदर आभूषणों से सुसज्जित कर शृंगार किया गया। वहीं, हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाकर नई पोशाक धारण कराई गई।

तेजाजी महाराज को भी फूलों से सजाया गया। महोत्सव के लिए श्री सीताराम जी मंदिर से पधारे मिजमानी सरकार का समाज द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जहां भक्तों ने उन्हें माला, दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया और फूलों की वर्षा की। भक्तों ने उत्साहपूर्वक मंदिर को तोरण और पताका फहराकर सजाया। इस भक्तिमय आयोजन में भगवान राम जी और सीता जी को छप्पन भोग व्यंजनों का भोग लगाकर जिमाया गया। इस मौके पर पारंपरिक पदगायन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here